कछवां। सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़
कछवां। आदर्श नगर पंचायत समेत विकासखंड मझवां क्षेत्र में स्थित समस्त शिवालयों पर सावन के तीसरे सोमवार को भारी भीड़ जुटी रही। वही नगर क्षेत्र में स्थित बुढ़ेनाथ मंदिर, लरवक गांव में स्थित प्राचीन सारनाथ शिव मंदिर व बरैनी गांव में स्थित बाबा बालनाथ मंदिर समेत समस्त शिवालयों पर भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने हेतु श्रद्धालुओं की सुबह से ही लंबी कतारे लगी रही।
वही शिवभक्त व कांवरियों ने बरैनी गंगा घाट से जल भरकर बाबा सारनाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान सोमवार को सुबह से ही कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं ने अपनी बारी का इंतजार कर दर्शन पूजन अर्चन किया।
- Advertisement -
सावन के तीसरे सोमवार को क्षेत्र समेत दूर दराज से आएं भारी संख्या में बच्चों, महिलाओं समेत हजारों दर्शनार्थियों ने जलाभिषेक किया। इस दौरान थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन भी अपने दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।
वही शिवभक्तों द्वारा लोगों में प्रसाद का भी वितरण किया गया। जहां लोगों ने मेले का भी लुत्फ उठाया।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “

