कछवां। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर महिलाओं की उमड़ी भारी भीड़
- रक्षाबंधन, फल व मिठाई की दुकानों पर खरीददारी करने को उमड़ी भीड़
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर बाजार में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। भाई बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन को लेकर रांखियों से पूरा बाजार गुलजार रहा और दुकानों पर रौनक देखने को मिला।

हर तरफ रंग बिरंगी राखियों से सजी दुकानों पर खरीददारी करने वाली महिलाओं की भीड़ जुटी रही। आसपास के गांवों से भी आई महिलाओं ने अपने भाइयों के लिए राखियां खरीदने बाजार में पहुंची रही।
- Advertisement -

बाजारों में चंदन और लकड़ी से बनी राखियां समेत गणेश, शिव, स्वास्तिक, मोती, रुद्राक्ष जड़ित राखियां महिलाओं की पसंद बनी रही। सोने-चांदी से बनी राखियों को भी महिलाओं ने अपनी भाई की कलाई मे बांधने को पसंद किया।
बच्चों के लिए लाइटिंग वाली राखी, टेडीबियर, मोटू पतलू सहित कई तरह की राखियां बच्चों की अत्यधिक पसंदीदा रांखी रही। वहीं मिठाई और फलो की दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिला।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “

