कछवां। एक दिवसीय प्रशिक्षण में किसानों को दी गई जानकारी
कछवां। क्रिश्चियन अस्पताल के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना के तहत किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सोमवार को किया गया।
इस प्रशिक्षण मे (एसडीओ) शेख मुजाम मिर्ज़ापुर और जिला सलाहकार डॉक्टर सुजीत श्रीवास्तव, नुसरुद्दीन (एडीओ), विजय प्रताप सिंह (एडीओ ) एजी क़ृषि भवन मझवां ब्लॉक मधेपुरा क्रिश्चियन अस्पताल के उमेश प्रसाद यादव ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण मे मझवां ब्लॉक के 10 गॉव के 75 किसानो ने भाग लिया।
- Advertisement -
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानो को क़ृषि की नई तकनिकी विधि, धान की खेती के बारे मे जानकारी देना जिससे उनकी कम लागत मे अधिक उत्पादन मे वृद्धि को बढ़ावा देना और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना और उन्हें कई क्षेत्रों मे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना।
इस कार्यक्रम मे आये हुए मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों ने प्रशिक्षण मे आये हुए किसानों को खेती की कई योजनाओं से अवगत कराया जैसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना, क़ृषि यँत्र छूट योजना, पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप, नमामि गंगे योजना साथ ही जैविक खाद, जैविक बीज को इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित किया।
प्रशिक्षण मे डॉक्टर सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने किसानो को मोटे अनाज के बारे मे बताया और इसके इस्तेमाल करने का लाभ बताया। प्रशिक्षण मे आये मुख्य अतिथि (एसडीओ) शेख मुजाम मिर्ज़ापुर ने किसानो को वानिकी खेती के बारे मे बताया। और मुख्यमंत्री जी के नारे के बारे मे बताया हर खेत मे मेढ और हर मेढ मे पेड़।
इसी कार्यक्रम मे कछवां क्रिश्चियन अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्ट शंकर रामाचंद्रन ने आये हुए सभी किसानो को उत्साहित करते हुए लोगो को वन हेल्थ मॉडल के बारे मे बताया।
कार्यक्रम मे आये हुए अतिथियों के द्वारा कछवां क्रिश्चियन अस्पताल के प्रांगड़ में वृक्षारोपड़ भी किया गया। इसके बाद मधेपुरा क्रिश्चियन अस्पताल बिहार से आये प्रशिक्षक उमेश प्रसाद यादव के द्वारा मझवां ब्लॉक के प्रेमकापुरा गॉव मे श्री विधि धान की खेती को करके दिखाया गया और किसानो को इसके बारे मे विस्तार से बताया गया। किसानो को कार्यक्रम के बाद दस किसानो को वृक्ष दिए गए। और अस्पताल प्रांगण में अतिथियों के द्वारा दो आवले का पेड़ भी लगाया गया। कार्यक्रम मे डा जॉर्ज, श्री इस्माइल, श्री मिलन, श्री प्रेम, श्री विजयकुमार विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “