कछवां। मेधावी विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
- एलुमिनी समिति के द्वारा आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में किया गया पुरस्कृत
- विद्यार्थियों ने आयोजकों को दिया धन्यवाद
कछवां। आदर्श नगर पंचायत में स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को श्रीजी एलुमिनी समिति के तत्वाधान में मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के तहत क्वीज़ प्रतियोगिता कराकर पुरस्कृत किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधक परमहंस नारायण सिंह ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों को निरंतर प्रयास करने व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन दिया। इस क्रम में रविवार को आयोजित क्वीज़ प्रतियोगिता में क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालयों से पांच पांच बच्चों को बुलाकर शामिल कराया गया।
- Advertisement -
इस दौरान क्रिश्चियन स्कूल की रिद्धि गुप्ता ने लगभग 100 बच्चों को पछाड़कर प्रथम स्थान हासिल किया। जिसे दस हजार रुपए की नगद धनराशि के साथ प्रोत्साहित कर सम्मानित किया गया। वही द्वितीय स्थान पर गांधी विद्यालय के आदित्य कुमार को पांच हजार एवं तृतीय स्थान पर क्रिश्चियन स्कूल की ही छात्रा को तीन हजार नगद देकर पुरस्कृत किया गया।
इसके अलावा समिति ने श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के टॉपर तीन तीन बच्चों को भी पुरस्कृत किया। इस दौरान प्रतियोगिता में उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने कहा कि कंपटीशन होने से अपनी प्रतिभा का पता चलता है और कमियों को दूर करने का मौका मिल जाता है। यदि कोई भी विद्यार्थी मन से पढ़े तो कोई भी काम बड़ा नहीं होता है। कंपटीशन होने से पढ़ाई में मनोबल बढ़ता है। वही विद्यार्थियों ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह का कंपटीशन साल में एक बार जरूर किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम के आयोजक चन्दन कुमार पाण्डेय ने बताया की श्री गांधी विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज के पूर्व छात्रों द्वारा बनाए गए समूह श्रीजी एलुमनी समिति के नेतृत्व में गरीब व असहाय बच्चों का कंपटीशन कर उनको पुरुस्कृत किया जाता हैं। इस समिति के द्वारा श्री गांधी विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज के इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल के टॉपर बच्चों को लगातार पुरस्कृत और उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान किया गया है।
जो बच्चे फीस देने मे असमर्थ थे उनके लिए फीस की व्यवस्था भी पूर्व में की गई है। और बताया कि हाईस्कूल के बच्चों का कंपटीशन करने का मकसद है कि उसके बाद की पढ़ाई कंपटीशन के ही आधार पर है। उसका भय खत्म करने के लिए हर वर्ष प्रतियोगिता कराया जाता है जिससे बच्चे भय मुक्त हो सके। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्य मंत्री राजवर्धन सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी अविनाश प्रकाश राय, राम जी मिश्रा, पूर्व प्रवक्ता राघवराम उपाध्याय व प्रमोद सिंह समेत समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “