कछवां, मिर्ज़ापुर । दिनदहाड़े युवती को किया गया अगवा, मुकदर्शक बनी जनता
- प्रेम प्रसंग में भाई ने ही बहन को किया अगवा
- थाना पर पंचायत के बाद घर जा रही युवती को भाइयों ने उठाया
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र से रविवार की दोपहर एक बाइक पर दो युवकों द्वारा एक युवती को अगवा कर ले जाने का मामला चर्चा का विषय बना रहा।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर तड़के तीन बजे मझवां की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक एक युवती को बीच में बैठाकर कछवां की ओर निकल रहे थे।
- Advertisement -
वहीं महिला जोर जोर से “छोड़ो, बचाओं” चिल्लाते हुए जा रही थी, लेकिन किसी राहगीर ने रोकने का प्रयास भी नहीं किया।
यह देख एक स्थानीय पत्रकार द्वारा उनका पीछा किया गया तो वह कछवां-जमुआं चौराहा, क्रिश्चियन तिराहा व थाना तिराहा होते हुए भटौली पुल की ओर भाग निकले।
इस दौरान पत्रकार ने वीडियो बनाते हुए उन्हें रोकने के लिए कहा तो बाइक चालक ने और भी तेज गति से बाइक लेकर भागने लगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वही वायरल वीडियो को देख थाना प्रभारी ने बताया कि जो युवती है वह पड़री थाना क्षेत्र की रहने वाली है और दोनों युवक उसके भाई हैं।
- बताया कि युवती के भाई की शादी थाना क्षेत्र के गोतवां गांव में हुई है।
युवती को भाभी के भाई गोतवां गांव निवासी युवक से प्रेम हो गया था। पांच दिन पूर्व युवती घर से फरार होकर शादी भी कर ली थी। जिस रिश्ते को लेकर दोनों के परिजनों द्वारा नाराजगी और आपत्ति जाहिर किया जा रहा था।
जिसके बाद से ही दोनों परिजनों के संबंधो में काफी तनाव व्याप्त हो गया था। रविवार को बहन को घर ले जाने के लिए गोतवां गांव पहुंचे भाईयों ने युवती को घर ले गये।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “

