कछवां न्यूज़। मंदिर का घंटा हुआ चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश
कछवां। थाना क्षेत्रांतर्गत इन दिनों चोरों की धमा चौकड़ी जारी है। क्षेत्र में आए दिन चोर गांव घर को ही निशाना बना रहे थे लेकिन अब चोरों की नजर धार्मिक स्थलों पर भी पड़ी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कछवां थानान्तर्गत खैरा चौकी क्षेत्र के छितकपुर गांव में स्थित चौरा माता मंदिर से चोरों ने शिव मंदिर से रविवार को सुबह में पीतल का वजनी तीन घंटा चोरी कर लिए।
- Advertisement -
रविवार की सुबह जानकारी होने के बाद श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। जानकरी होने पर सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर के बाहर एकत्र हो गई।सुबह जब श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने गए तो यह देख लोगों ने मोहल्ले के लोगों सहित मंजू पाठक, मनीष कुमार सिंह ने ग्राम प्रधान को जानकारी दी।
जानकारी के घंटो बाद भी ग्राम प्रधान घटना स्थल पर नही पहुचे। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान कभी मुसीबत पर सही समय पर नही पहुचते हैं केवल भौकाल बनाने मे लगे रहते है, प्रधान के इस रवैए से गाव की जनता भी परेशान हैं।
प्रधान गाव मे न रहकर दुसरे गाव मे आवास बना कर रहते है। इस घटना से मोहल्ले के लोग व अन्य श्रद्धालु एकत्र हो गए और घटना को लेकर आक्रोश जताया। स्थानीय निवासी मंजू पाठक व मनीष कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग 9 बजे दो युवक मुंह बांध कर मन्दिर में गए और घंटा को गमछा से तोपकर बाहर निकले फिर मोटर साइकिल पर बैठ कर चले गए। तो हम लोग मंदिर में गए तो देखे की मंदिर में लगा घंटा चोरी हों गया है।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “