कछवां। सभासद की शिकायत पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री के यहा पहुंची सीडीपीओ
कछवां। आदर्श नगर पंचायत के वार्ड केवटान की सभासद ज्योति चौरसिया ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री अनिता पांडेय के ऊपर अनियमितता का आरोप लगाते हुए मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल को कार्यवाही के लिए लिखित शिकायत ज्ञापन सौंपा था।
जिसको संज्ञान में लेते हुए मंडलायुक्त के निर्देशानुसार सीडीपीओ द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ सभासद को आश्वास्त किया गया कि जब भी पोषाहार का वितरण किया जाएगा तो आपको सूचित किया जाएगा और नियमित रूप से सबको पोषाहार वितरण किया जाएगा।
- Advertisement -
शिकायत के निस्तारण के लिए सीडीपीओ ने मंडलायुक्त को आख्या प्रस्तुत करने के लिए सभासद को संतुष्टी दिलाते हुए संतुष्ट होने का जवाब लिखित रूप से लिया।
वही सभासद का आरोप था कि केवटान वार्ड में जो आंगनवाड़ी कार्यकत्री है उनकी शिकायतें जनता आएदिन करती हैं कि पोषाहार कब आता है और कब बट जाता है, कुछ को मिलता है तो कुछ को नहीं मिलता है। जिसके संबंध में सभासद द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे पास आंगनबाड़ी सहायिका नहीं है इसलिए हम सबको फोन करके नहीं बुलाएंगे, यह मेरा कार्य नहीं है।
जहां सभासद ने आरोप लगाया कि पोषाहार बाटते समय मेरा कही भी स्टाम्प व मोहर नहीं लगता है। जहां सभासद ने दो बार बिना बुलाए केंद्र पर जाकर राशन का वितरण कराया था जिस पर कार्यकत्री ने पूरा राशन बटवाने का आरोप लगा दिया था। और बोला था कि इसके मालिक हम हैं इससे आपसे कोई मतलब नहीं है।
सभासद ने आरोप लगाया कि यह कुछ चुनिंदा लोगों को राशन बाटती है, सभी लोगों को नहीं देती है और इनकी भाषा शैली भी चिंतनीय है। वही इस तरह लगभग नगर क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का हाल है जो की बिना बताए कुछ चुनिंदा लोगों को बुलाकर पोषाहार का वितरण कर देती हैं तो कुछ को पता ही नहीं चलता है। बचे हुए पोषाहार का बंदरबाट किया जाता है।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “