कछवां। विजयादशमी पर आरएसएस ने शस्त्र पूजन कर किया पथ संचलन
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा विजयादशमी उत्सव के अवसर पर पथ संचलन व शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया।
जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा गोष्ठी कर नगर भ्रमण किया गया। संगठन के स्थापना दिवस व विजयादशमी उत्सव के अवसर पर पूर्व पुलिस महानिदेशक राम नारायण सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड मझवां के कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजन व पथ संचलन किया।
- Advertisement -
पथ संचलन में सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता गणवेश पहनकर एक लय में शामिल हुए। सबसे पहले भगवा ध्वज लगाकर प्रणाम किया गया। गोष्ठी के अंत मे प्रार्थना गीत गायन कर समापन किया गया।
इस दौरान गोष्ठी में विभाग कार्यवाह सच्चितानंद ने सर्वप्रथम भारत माता व संगठन के संचालकों की छायाप्रति पर पुष्प अर्पित करते हुए शस्त्रों का पूजन अर्चन किया। जहां मौजूद कार्यकर्ताओं को सच्चिदानंद का बौद्धिक उद्बोधन प्राप्त हुआ। जिसके पश्चात कार्यकर्ताओं ने एक लय में नगर भ्रमण कर पथ संचलन किया।
इस अवसर पर जिला कार्यवाह चन्द्रमोहन, जिला व्यवस्था प्रमुख श्यामजी, हरिमोहन सिंह टप्पू बाबू, नर नारायण, प्राविंदर सिंह, सुदामा, सतीश, श्याममुरारी, राजनेत शर्मा, अर्पित, दिनेश चन्द्र, श्रीनिवास, मनोज पांडे, संतोष सिंह, मधुसूदन शर्मा समेत सैकड़ो की संख्या में आरएसएस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “