कछवां। भारत बंद को लेकर सड़क जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा
कछवां। थाना क्षेत्रांतर्गत आही गांव के सामने बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा कछवां वाया राजातालाब मार्ग को भारत बंद के आव्हान के तहत जाम करने का प्रयास किया गया। सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर और कोटा के भीतर कोटा लागू करने के फैसले के खिलाफ बुधवार को 14 घंटे के लिए भारत बंद का आह्वान किया गया है।
नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशंस नामक संगठन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दलित और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है और केंद्र सरकार से इसे रद्द करने की मांग की है और इसी मुद्दे को लेकर भारत बंद का ऐलान किया गया है।
- Advertisement -
जिसका बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद का समर्थन किया था। जिसके क्रम में बुधवार को बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा कछवां वाया राजातालाब मार्ग पर चक्काजाम करते हुए आरक्षण के सम्मान में बीएसपी मैदान में, एससी एसटी एकता जिंदाबाद, बाबा साहब अमर रहे, जय भीम, आवाज दो हम एक हैं का नारा लगाने लगे।
जहां करीब पांच मिनट तक सभी वाहनों के पहिए एक जगह थम गये। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने प्रदर्शन कारियों को खदेड़ दिया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी जमुआं धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने जाम हटवाते हुए कहा कि शासन से आदेश है कि रोड जाम नहीं कर सकते हैं। जिसके बाद सभी कार्यकर्ता अपने गंतव्यों को वापस लौट गये।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “