कछवां। थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की फरियाद सुनने पहुंचे न्यायिक एसडीएम
- लेखपालों की लापरवाही से राजस्व संबंधित अत्यधिक मामले
- अवैध खनन को लेकर जिला कार्यसमिति सदस्य ने भी दिया पत्रक
कछवां। थाना पर माह के चौथे शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों का फरियाद सुनने एसडीएम चुनार न्यायिक संजीव कुमार यादव पहुंचे। शनिवार को सुबह दस बजे से ही फरियादियों की भीड़ एकत्रित होने लगी। जहां दो बजे तक कुल 25 प्रार्थना पत्र दिए गए। जिसमें राजस्व से संबंधित अत्यधिक प्रार्थना पत्र देखने को मिला। वही न्यायिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में 25 प्रार्थना पत्रों में से 10 प्रार्थना पत्रों का तत्काल निस्तारण किया गया। शेष 15 प्रार्थना पत्रों के लिए संबंधित विभागों को जल्द से जल्द निस्तारण करने को निर्देशित किया गया। वही निस्तारण किये गये दस प्रार्थना पत्रों में सभी राजस्व विभाग संबंधित जुड़ी रही। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख दिलीप सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अखिलेश सिंह उर्फ लाखन सिंह, पूर्व चेयरमैन अजय उपाध्याय, सभासद अवनीश तिवारी, शेखर उपाध्याय, थाना प्रभारी अंजनी राय, कानूनगो संजय सिंह, नगर पंचायत कर्मचारी सफाईनायक योगेंद्र राम समेत समस्त चौकी प्रभारी व लेखपाल आदि फरियादी मौजूद रहे।
लेखपालों की लापरवाही से राजस्व के अत्यधिक मामले
थाना समाधान दिवस पर राजस्व संबंधित अत्यधिक प्रार्थना पत्र मिलने का प्रमुख कारण लेखपालों की लापरवाही सामने देखने को मिल रही है। लेखपालों की लापरवाही से लोगों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रहा है। वही किसी की जमीन की पैमाइश किये बगैर ही रिपोर्ट लगाना, किसी के जमीन की पैमाइश करने हेतु पड़ोसियों को सूचना ना देना, खतौनी में उल्टा सीधा नाम चढ़ा देना जैसे राजस्व संबंधित अत्यधिक मामले थाना समाधान दिवस पर देखने को मिला।
- Advertisement -
मंदिर और कब्रिस्तान को लेकर दो समुदाय आमने सामने
थाना समाधान दिवस पर आये प्रमुख प्रार्थना पत्रों में मुस्लिम पक्षों द्वारा दिये गये मंदिर और कब्रिस्तान के विवाद को लेकर रहा। जिसमें कुछ मुस्लिम पक्ष के अराजक तत्वों द्वारा सभासद के उपर मंदिर के बगल में स्थित कब्रिस्तान की जमीन को कब्जाने का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय पत्रक देकर विवाद उत्पन्न कराया जा रहा था। जिसके संबंध में थाना समाधान दिवस पर पहुंचे दोनों पक्षों में मुस्लिम पक्ष ने अराजक तत्वों द्वारा गलती होने की बात बताते हुए माफी मांगी और माफी नामा लिखकर दिवसाधिकारी को सौंप दिया।
अवैध खनन को लेकर जिला कार्यसमिति सदस्य ने दिया पत्रक
कछवां डीह निवासी व जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा संतोष कुमार सिंह पुत्र स्व० शोभ नारायण सिंह द्वारा गंगा किनारे हो रहे अवैध खनन को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें आरोप लगाया गया कि इन दिनों लगातार अवैध खनन माफियाओं द्वारा गंगा के किनारे 4-5 जेसीबी चलाकर लगभग दो सौ ट्रैक्टर व करीब सौ डम्फर लगाकर 24 घण्टे खनन कर मिट्टी बाहर भेजा जा रहा है। जबरजस्ती बस्ती मे से लेकर ट्रैक्टर व डम्फर आते रहते है जबकि मात्र 9 फीट का रास्ता है जिससे लोगो को आने-जाने में काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता है। जिसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए दिवसाधिकारी ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया और तत्काल अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त हिदायत दिया।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “
