कछवां। संघ कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन कर मनाया नववर्ष
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में रविवार को भारतीय नववर्ष चैत्र नवरात्र प्रतिपदा के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड मझवां द्वारा आद्य सरसंघचालक प्रणाम एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कछवां नगर स्थित पंडित रामकिंकर उद्यान पार्क में संघ के प्रथम सरसंघचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के जन्मोत्सव के दिन आद्य सरसंघचालक प्रणाम किया गया तत्पश्चात शाखा लगाया गया और पथ संचलन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विभाग संचालक तिलकधारी जी का बौद्धिक सुनने को मिला। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पुलिस महानिदेशक रामनारायण सिंह ने किया।
- Advertisement -
इस अवसर पर खंड संचालक सुदामा, जिला कार्यवाह चंद्रमोहन, जिला सह व्यवस्था प्रमुख श्यामजी, खंड कार्यवाह नरनारायण, सह खंड कार्यवाह काजवंत, खंड प्रचारक अर्पित, सतीश, परविंदर, राजनेत समेत भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन उपाध्याय व आकाश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज पांडे व मनोज सिंह, पूर्व चेयरमैन अजय कुमार उपाध्याय, संकेत सिंह, हिमांशु उर्फ मौसम सिंह, अजय सेठ, आशीष मिश्रा, अनुज दुबे, अंजनी मोदनवाल, सचिन राय, मधूसुदन शर्मा, संतोष सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। पथ संचलन पंडित रामकिंकर उद्यान पार्क से शुरु होकर सांई मंदिर, मुख्य बाजार, इलाहाबाद बैंक तिराहा, बूढ़ेनाथ चौराहा, क्रिश्चियन तिराहा होते हुए पुनः पंडित रामकिंकर उद्यान पार्क में समापन किया गया। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत सीओ सदर अमर बहादुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रणविजय सिंह भी दल बल के साथ मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma