कछवां। सीताराम विवाह के अवसर पर निकला श्रीराम बारात
- सभी रस्मों अदायगी के साथ किया गया सीताराम विवाह
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार को सीता राम विवाह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां श्री राम बारात को पूरे नगर का भ्रमण कर कर विधिवत रस्मों रिवाज के साथ सीताराम विवाह का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न किया गया।

सीताराम विवाह के आयोजक व पूर्व पुलिस महानिदेशक रामनारायण सिंह ने बताया कि सीताराम विवाह एक पारंपरिक हिंदू विवाह समारोह है। जो भगवान राम और सीता जी के विवाह पर आधारित है। यह विवाह समारोह हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।
- Advertisement -

भगवान राम और सीता जी की कहानी रामायण में वर्णित है। भगवान राम ने सीता जी को स्वयंवर में जीतकर अपनी पत्नी बनाया था। यह विवाह समारोह पति-पत्नी के संबंधों को मजबूत बनाने और उनके जीवन को सुखद बनाने में मदद करता है।
नगर के जोगीपुर वार्ड में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर पर जनवासा के दौरान भगवान राम दरबार की आकर्षक बारात को पूरे नगर में भ्रमण कराया गया। जिसके पश्चात नगर के ही थाना वार्ड में स्थित सांई मंडपम में द्वारपूजा के साथ विधिवत विवाह के सभी रस्मों रिवाज के साथ संपन्न किया गया। सीताराम विवाह में कई रस्में और अनुष्ठान शामिल रहे।

इस अवसर पर हरिमोहन सिंह उर्फ टप्पू बाबू, ओम प्रकाश सिंह, गोल्डी सिंह, कछवां व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद गुप्ता, सुरेश सिंह, पीके सिंह, रमाशंकर सिंह, पवन मिश्रा, प्रमोद सिंह, श्याम सिंह, राधेश्याम गुप्ता, बेचन मोदनवाल, चन्दन गुप्ता समेत सैकड़ो की संख्या में बाराती शामिल रहे। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत थाना प्रभारी अंजनी राय अपने दल बल के साथ प्रशासनिक व्यवस्थाएं चुस्त और दुरुस्त करने में तैनात रहे।


कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “