कछवां। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर निकाला गया मौन जुलूस
- एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की भावना को और मजबूत करने की आवश्यकता को याद दिलाना- मंत्री
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित सांई मंदिर के सभागार में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु ने अपने संबोधन के दौरान विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि साल 2021 में पीएम मोदी ने 14 अगस्त के दिन को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने की घोषणा किया जोकि ब्रिटिश शासन द्वारा 1947 के भारत के विभाजन को चिह्नित करता है, जिसके कारण बड़े पैमाने पर विस्थापन और जानमाल का नुकसान हुआ था।
- Advertisement -
इसका उद्देश्य भारतीयों को सामाजिक विभाजन, वैमनस्य को दूर करने तथा एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की भावना को और मजबूत करने की आवश्यकता को याद दिलाना है।
- संगोष्ठी के बाद भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ अतिथियों ने मौन जुलूस निकालकर पूरा नगर भ्रमण कर स्मृति दिवस मनाया।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य श्यामनारायण उर्फ विनीत सिंह, जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, विधायक रत्नाकर मिश्र, रमाशंकर पटेल व अनुराग सिंह, मंडल अध्यक्ष कछवां राजन केशरी व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष तरुन राय समेत जिले भर के भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “