कछवां। सपा की साइकिल सैफई जाएगी वापस- डिप्टी सीएम केशव मौर्य
- राहुल गांधी को उनकी पार्टी व गठबंधन गंभीरता से नही लेती- डीसीएम केशव मौर्य
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र के पंडित रामकिंकर उपाध्याय विद्यापीठ परिसर में स्थित श्री गुंडा बाबा आश्रम सभागार में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक बैठक में शिरकत करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगामी विधानसभा मझवां में होने वाले उपचुनाव को लेकर मौजूद कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को चुनाव में जीत की रणनीति बनाने का मूल मंत्र दिया।
जहां प्रेसवार्ता के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि मझवां विधानसभा सहित उत्तर प्रदेश की दसों सीटों पर पूरे विश्वास के साथ जीतेंगे। कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और उपचुनाव जीतने के साथ ही 2027 में एक बार फिर सत्ता दोहराएंगे।
- Advertisement -
और उत्तर प्रदेश में गुंडाराज, अपराधीराज, माफियाराज वापस नहीं आएगा। अखिलेश यादव जातिवादी, परिवारवादी, तुष्टिकरणवादी हैं। वह मेरे बच्चों का भला नहीं चाहते वह सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं और उनकी राजनीतिक रोटी यहां सिक नहीं पाएगी, रोटी कच्ची की कच्ची रह जाएगी और सपा की साइकिल सैफई वापस जाएगी।
अखिलेश यादव के बयान को लेकर कहा कि यदि अधिकारियों के बलपर चुनाव जीता जाता तो लोकसभा में उनकी एक भी सीट नहीं निकाल पाती।
वही राहुल गांधी को लेकर कहा कि उनके बयान को ना ही उनकी पार्टी और ना ही गठबंधन गंभीरता से लेती है।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, आशीष पटेल, रामकेश निषाद, , क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा, जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, विधायक रमाशंकर पटेल, रत्नाकर मिश्र व भूपेश चौबे, पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी व ब्लॉक प्रमुख मझवां दिलीप सिंह समेत दिनेश सिंह, प्रणेश प्रताप सिंह, शिवशरन राय, राजन केशरी, संजय सिंह, डॉ तरुन राय, अम्बुज, आकाश, मनीष, शशांक आदि विधानसभा के पांचो मंडल के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “