कछवां। कल से शुरु होगा राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता
- फुटबॉल मैच का उद्घाटन करने पहुंचेंगे एमएलसी आशुतोष सिन्हा
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित कछवां फुटबाल मैदान (परेड) पर उ.प्र. फुटबाल संघ के द्वारा 62 वीं राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया है। कछवाँ ट्राफी – 2025 का आगाज 5 जनवरी से 12 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। जिसमें कानपुर डीएफए , मऊ डीएफए, बीएलडब्लू वाराणसी, प्रयागराज डीएफए, केसीसी क्लब बीएचयू, कछवां स्पोटिंग क्लब, मीरजापुर, हीन्डाल्को रेनूकूण सोनभद्र, वाराणसी हॉस्टल आदि टीमें प्रतिभाग करेंगी।
फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रथम दिन रविवार को उद्घाटन मैच बीएलडब्लू वाराणसी व बीएचयू वाराणसी के बीच खेला जायेगा। जिसका शुभारंभ एमएलसी स्नातक आशुतोष सिन्हा द्वारा किया जायेगा। वही सोमवार को कछवां स्पोर्टिंग क्लब व वाराणसी हॉस्टल के बीच, मंगलवार को बनारस स्पोर्टिंग क्लब व रेणुकूट सोनभद्र के बीच व बुधवार को मऊ डीएफए व कानपुर डीएफए के बीच फुटबॉल मैच खेला जायेगा।
- Advertisement -
जिसके बाद क्वाटर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबले होंगे और समापन 12 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जायेगा। वही एक दिवसीय मण्डलीय फुटबॉल महिला प्रतियोगिता का आयोजन 11 दिसंबर को किया जाएगा। जोकि हिण्डाल्को रेणुकूट बनाम मीरजापुर के मध्य खेला जाएगा। उक्त जानकारी फुटबॉल प्रतियोगिता कछवाँ ट्राफी 2025 के आयोजक नरेश यादव ने दिया।

कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “