कछवां। इण्डेन गैस एजेंसी से सिलेंडर चोरी का मामला निकला फर्जी
कछवां। थाना क्षेत्र के करसड़ा गांव में स्थित इण्डेन गैस एजेंसी से सिलेंडर चोरी का मामला पूरी तरह से फर्जी निकला है। पूर्व ब्लाक प्रमुख व उषा इण्डेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर शिवजी सोनकर ने मंगलवार को स्थानीय थाने पर तहरीर देकर 841 सिलेंडर समेत चूल्हा, गैस पाइप व रेगुलेटर की अनुमानित लागत करीब 45 लाख के चोरी होने का आरोप लगाया था।
जिसके पश्चात थाना प्रभारी अंजनी राय ने तहरीर के माध्यम से जांच पड़ताल शुरू कर दिया। वहीं मंगलवार की देर शाम पीस कमेटी की बैठक लेने पहुंचे सीओ सदर अमर बहादुर से भी पूर्व ब्लाक प्रमुख ने घटना की जानकारी से अवगत कराया। जिसके पश्चात तत्काल सीओ सदर ने दलबल के साथ घटनास्थल का मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गए।
- Advertisement -
वही बुधवार को इस मामले में थाना प्रभारी अंजनी राय ने बताया कि चोरी का मामला पूरी तरह से फर्जी है। तहरीर के अनुसार जिस दिन चोरी होना बताया गया था। सीसीटीवी फुटेज व रजिस्टर मेंन्टेन रिकॉर्ड के अनुसार मौके पर पूरा सिलेंडर मौजूद है एक भी चोरी नहीं हुआ है।
और बताया कि कंपनी के मानक के अनुसार गैस गोदाम में 400 के करीब ही सिलेंडर रखने की अनुमति है। 800 सिलेंडर चोरी का मामला पूरी तरह से फर्जी है। आगे भी जांच जारी है। जांच कर आरोप लगाने वाले के ऊपर भी आवश्यक कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
