कंबल व ऊनी कपड़े पाकर खिल उठे जरुरतमंदों के चेहरे
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र के तिवारीयान वार्ड सभासद अवनीश त्रिपाठी के आवास पर बुधवार को जय श्री कृष्णा फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरण किया गया। जय श्री कृष्णा फाउंडेशन के संजीव अग्रवाल के साथ काशी से चलकर आएं दर्जनों व्यापारियों की टीम ने सभासद के आवास पर पहुंचकर सैकड़ों जरूरतमंद व असहयों को कंबल व कपड़े वितरण किया। इस दौरान जरूरतमंद व असहायों के चेहरे पर कंबल और ऊनी कपड़े पाकर खुशी छाई रही। जहां जरुरतमंद व असहायों ने जय श्री कृष्णा फाउंडेशन के पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए प्रशंसा किया। जय श्री राम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत व हर हर महादेव के जयकारों के साथ कंबल वितरण कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर पृथ्वी नाथ तिवारी, अमरेश केसरी, आकाश सिंह, सभासद संतोष केसरी, शिखर उपाध्याय, अरशद जमाल के साथ व्यापारी अभिनव गुप्ता व नितेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
- Advertisement -

कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “