कछवां। प्रधान पद के लिए तिजोरी में बंद हुई दो प्रत्याशियों की किस्मत
कछवां। विकासखंड मझवां क्षेत्र के ग्रामसभा व्यासपुर के प्रधान पद के लिए दो प्रत्याशियों की किस्मत मतदान पेटी में बंद हो गई है। वही 2022 के पंचायत चुनाव में ग्राम सभा व्यासपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की 11 महीने बाद गंभीर बीमारी के दौरान मौत हो गया था।
जिसके बाद से ही ग्राम सभा व्यासपुर बिना प्रधान के ही चल रहा था। शासन के द्वारा मंगलवार को आयोजित उपचुनाव में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
- Advertisement -
जहां सुबह से ही मतदाताओं की कतारे बूथों पर लगी रही और दोपहर बारह बजे तक लगभग 50% मतदान भी हो चुका था। दोपहर बाद मतदाताओं की संख्या में कमी दर्ज हुई और मतदान की गति धीमी हो गई।
इस दौरान कुल 1634 मतदाताओं में 1199 मतदान पड़े। इस तरह कुल मिलाकर 73.5% मतदान पड़ा। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में खंड विकास अधिकारी मझवां संजय श्रीवास्तव तैनात रहे।
मतदान के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ला ने भी मतदान केदो का निरीक्षण कर जायजा लिया। सुरक्षा के दृष्टिगत थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन भी भारी संख्या में पुलिस एवं पीएसी के साथ तैनात रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “

