कछवां। हर्षोल्लास के साथ किया गया भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र के हनुमान चौक पर स्थित हनुमान मंदिर पर शनिवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक स्थापित किया गया। इस दौरान भक्तों द्वारा विधि विधान से विधिवत पूजन अर्चन किया गया। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र का प्रमुख त्योहारों में एक गणेश चतुर्थी का धूम अब उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों मेें भी देखने को मिल रहा है।
गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूमधाम व श्रद्धा भाव से मनाया गया। वही नगर के हनुमान मंदिर में भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने के पूर्व परिसर का आकर्षक फूल पत्तियों से साज सज्जा किया गया। स्थापित के बाद से ही भगवान गणेश की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।वहीं क्षेत्रों में भी कई स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।
- Advertisement -
इस दौरान मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजक समिति के नखडू रस्तोगी, आशीष, मनोज, घनश्याम मोदनवाल, पंकज, गणेश, श्याम जी, कृष्णा, अंजनी, शुभम, मोनू, शीतल, शेरु गुप्ता, विकास, साहिल आदि लोग मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “