कछवां। 15 वर्षों तक भाजपा को यूपी से बाहर रख विपक्षियों ने प्रदेश का सत्यानाश किया- कृषि मंत्री
- भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री, एमएलसी व विधायक ने किया जनसंपर्क
कछवां। आदर्श नगर पंचायत के ब्रह्मणान वार्ड में स्थित संतोष सिंह के आवास पर विधानसभा मझवां उपचुनाव की भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के चुनाव प्रचार करने बुधवार को पहुंचे कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा।
इस दौरान उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद देश की राजनीति के अंदर बहुत बड़ा ध्रुवीकरण हो रहा है ऐसे मारीच बनकर आने वाले लोग मोदी को संविधान बदलने व आरक्षण खत्म करने का अफवाह फैलाया।
- Advertisement -
इस बात को जितना गंभीरता से लेना चाहिए था हमने नहीं ले पाया और धीरे-धीरे काना फुसी करके चुनाव को इन लोगों ने प्रभावित कर दिया। और कहा कि अति आत्मविश्वास भी बहुत बड़ा घातक होता है। चुनाव एक युद्ध होता है युद्ध के भीतर विजय के अलावा कोई विकल्प नहीं होता है। कहा कि जेपी नड्डा से मिलकर उपचुनाव पर चर्चा किया लेकिन हम लोग यह महसूस कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में हमारी 10-12 सीटें कम हुई है।
पूरे देश भर में इसका दबाव बना जो राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे। वह लोग जो सनातन धर्म को उखाड़ कर फेंक देना चाहते हैं। जो धार्मिक आधार पर तुष्टिकरण का बंटवारा किया और किसी ने अंतर्कलह की ताकतें लगाई जो भारत को कमजोर करना चाहती है, वह भी उनके साथ लगी हुई थी। और कहा कि आज जो कनाडा में हो रहा है, जो बांग्लादेश में हुआ और जो 1947 के पहले पाकिस्तान के भीतर हुआ।
आज जब योगी जी ने कहा कि “बटोगे तो कटोगे” तो वह सारी ताकतों ने उस बयान का आलोचना किया। इससे आप इस बात का उम्मीद कर सकते हैं हम तभी तक सुरक्षित रह सकते हैं। आज से 13 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के हालात क्या थे। जिन लोगों ने जाति आधार पर सांप्रदायिक उनमान को पैदा करके सत्ता के भीतर 15 वर्षों तक भाजपा को उत्तर प्रदेश से बाहर रखा उन लोगों ने उत्तर प्रदेश का सत्यानाश कर दिया।
वही विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह व श्याम नारायण उर्फ विनीत सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए जनता के बीच जनसंपर्क कर सुचिस्मिता मौर्य के पक्ष में मतदान करने का अपील किया।
इस दौरान पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह, क्षेत्र पंचायत प्रमुख दिलीप सिंह, चंद्रांशु गोयल, मंडल अध्यक्ष कछवां राजन केशरी, पूर्व चेयरमैन अजय उपाध्याय, हनुमानदास जायसवाल, लक्ष्मीकांत गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, सभासद संतोष केसरी, पवन मोदनवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, आकाश सिंह व अजय सेठ समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
