कछवां। आभूषण व्यवसाइयों को चौकी प्रभारी ने दिया निर्देश
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित कस्बा चौकी पर त्योहारों के मद्देनजर निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता द्वारा कस्बा चौकी परिसर में त्यौहार दीपावली व धनतेरस को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चौकी क्षेत्र के आभूषण व्यवसाइयों की बैठक हुई।
जहां कस्बा क्षेत्र के समस्त स्वर्णकार एवं सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक में आभूषण व्यवसायियों की सुरक्षा एवं त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं उच्चाधिकारीगण के आदेशों निर्देशों से अवगत कराया गया।
- Advertisement -
समस्त व्यवसाइयों को बताया गया कि दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवायें जिससे दूकानों के सामने का पूरा रोड कवर किया जा सके व टप्पे बाजो से सावधानी के विषय में बारीकी से बताते हुए व्यापारियों के सुरक्षा दृष्टिगत घटना के संबंध में बचाव संबंधित उपाय के विषय में भी जानकारी दी गई।
इस पर समस्त व्यवसाइयों ने हाथ उठाकर सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु अपना अपना समर्थन दिया। इस अवसर व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष अजय सेठ, सर्राफा व्यवसायी सुरेश सिंह, बबलू सेठ, बाला सेठ, अनिल सेठ, मनोज कुमार उमर, सुमित कुमार, गोपाल गुप्ता, राजन वर्मा, मोनू सेठ के साथ भारी संख्या में सर्राफा व्यवसाय मौजूद रहे

कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
