कछवां। परिजनों को कमरे में बंद कर चोरों ने मालखाने पर किया हाथ साफ
- नगदी समेत करीब दस लाख की हुई चोरी से सहमें लोग
- चोरी की खुलासा करने में नाकाम दिख रही कछवां पुलिस
कछवां। थाना क्षेत्र के कमहरिया गांव में मंगलवार व बुधवार की मध्य रात्रि चोरों ने एक परिवार के सदस्यों को कमरे में बंद कर नगदी समेत करीब दस लाख के आभूषण को पार कर दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि कमहरिया गांव निवासी राय साहब सिंह अपने पत्नी समेत मां व एक पुत्र, एक बहू व पोते के साथ रहते है। आएदिन की तरह मंगलवार को रात्रि करीब ग्यारह बजे खाना पीना कर सभी अपने अपने कमरें में सोने चले गये।
- Advertisement -
वही रात्रि करीब दो बजे घर में खटखुट की आवाज सुनकर बहू की अचानक नींद खुल गई तो दरवाजा खोलने लगी तो दरवाजा बाहर से बंद था। जिसके बाद बड़ी बहू ने देवर को फोन कर कहा कि किसी ने मेरा दरवाजा बाहर से बंद कर दिया है।
जिसके बाद आनन फानन में उठे देवर ने देखा तो उसका भी दरवाजा बंद था और पिता का भी दरवाजा बंद रहा तो सभी अवाक रह गये। राय साहब अपने कमरे के दूसरे गेट से निकल कर बाहर गये और पहले सभी का दरवाजा खोला।
घर के स्ट्रांग रुम की हालत देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जहां देखा कि आलमारी टुटकर खुला और रखे गहने व जेवरात गायब रहा। अटैची व चार बक्शा भी गायब और सामान सारा जमीन पर बिखरा हुआ पड़ा था।
जिसकी शोरगुल सुनकर ग्रामीण भी एकत्रित हो गये। जिसकी सूचना तत्काल परिजनों ने आपातकाल नंबर 112 पर दिया। सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना और जांच पड़ताल किया।
वही घर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक खेत में चारो बक्शा व अटैची फेंका पड़ा हुआ मिला। जिसमें रखे कपड़े को छोड़कर चोरों ने नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गये।
वही गृहस्वामी के अनुसार छत के सहारे चोरों ने घर में प्रवेश किया और मुख्य दरवाजे से माल लेकर रफूचक्कर हो गये। बीस हजार रुपये नगदी समेत कुल करीब दस लाख के जेवरात की चोरों ने सफाई कर दिया।
गृहस्वामी ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है। कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र के बाड़ापुर गांव में भी करीब दस लाख की चोरी हुई थी लेकिन आजतक पुलिस खुलासा नही कर पाई और चोरो से कोषों दूर नज़र आ रही है।
चोरो की पकड़ने में आजतक पुलिस के हाथ खाली है। अब देखना यह है की पुलिस, चोरो पर कैसे लगाम लगा पाती हैं। वही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र की जनता में भय व्याप्त हैं।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “