कछवां। प्रशासनिक व्यवस्थाओं से नाविकों में भारी रोष व्याप्त
कछवां। विकासखंड मझवां के बरैनी ग्राम सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य महात्मा निषाद ने अधिकारीयों के रवैया से क्षुब्ध होकर जिला प्रशासन से मांग किया है।
बताया कि अभी बाढ़ की वजह से गंगा का जलस्तर बढ़ने से पानी का अंदाजा नही लगाया जा सकता है। कही जलस्तर कम है तो कही अधिक गहरा है। जिससे घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है। जिसको लेकर हमारी टीम सुबह से ही तत्पर है।
- Advertisement -
लेकिन हम सभी का शिकायत है कि प्रशासन की ओर से कोई भी सहयोग नहीं किया जाता है। जिसका हम लोगों में भारी रोष व्याप्त हैं। वही बताया कि बीते बाढ़ के दिनों में गंगा के बीच टीले पर फंसी 19 गायों को रेस्क्यू कर हम लोगों ने बचाया था लेकिन आज तक प्रशासन की ओर सम्मानित भी नहीं किया। जिससे हम लोगों का मनोबल टूट गया है।
बताया कि कोई घटना होने पर पुलिस प्रशासन सबसे पहले हम ही लोगों का सहयोग लेती है फिर भी हम लोगों के बारे में नहीं सोचती है। सामाजिक स्तर की समस्याओं को लेकर राहुल, विशाल, प्रदीप, रोहित, ओमनाथ, कन्हैया व मुकेश आदि नाविकों ने जिला प्रसाशन से मांग किया है।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “