कछवां। हरितालिका तीज की पूर्व संध्या पर बाजारों में पसरा सन्नाटा, व्यापारी मायूस
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में हरितालिका तीज पर्व की पूर्व संध्या पर गुरुवार को बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। व्यापारी अपनी दुकानों को सजा धजाकर बैठे रहे। छिटपुट महिलाओं ने हरितालिका तीज पर्व को लेकर बाजार में श्र्ंगार के सामान, मेंहदी व काली मिट्टी से बना शिव पार्वती की प्रतिमा की खरीददारी करती हुई नजर आई।
बताया गया कि हरितालिका तीज का व्रत भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन का प्रतीक माना जाता है। सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और कुशलता के लिए हरितालिका तीज का व्रत रखती हैं।
- Advertisement -
जबकि अविवाहित लड़कियां भी अच्छे वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत रख सकती हैं। वही हरितालिका तीज पर्व को मनाने के लिए सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार व हाथों में मेहंदी लगाकर पूरे दिन व्रत रखती हैं।
इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि महंगाई की वजह से इस बार कोई भी पर्व समझ में नहीं आ रहा है। महंगाई इतनी अधिक हो गई है कि लोगों के जेब ढीले पड़ जा रहे हैं। लोगों के पास पैसा ही नहीं है जिससे हम लोगों का व्यापार ठप पड़ा हुआ है और बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है, जहां ग्राहक ही नहीं है।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “