कछवा : अबूझ हाल में गेहूं की तीन बीघा फसल जलकर हुआ खाक
कछवा मिर्जापुर स्थानीय थाना क्षेत्र के दियाव नरोत्तमपुर गांव में दोपहर में प्यारेलाल पटेल पुत्र जजदू पटेल, अजय कुमार पुत्र लालचंद, दूधनाथ पुत्र मिठाई, बंसलाल पुत्र लाल चंद्र व मुन्नालाल पुत्र जीतू के खेत में सन्दिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिसमें तीन बीघे की फसल जलकर राख हो गई।
मालूम हो कि रविवार के दोपहर में अबूझ हाल में लगी आग से तीन बीघा गेहूं की खड़ी फसल देखते ही देखते जलकर खाक हो गई। जबतक ग्रामीण आग पर काबू पाते तबतक खेत जलकर राख हो गया था गलीमत रहा कि बीच में ट्यूबवेल की नाली होने के कारण और फसलों को नुकसान नहीं हुआ और आगे आज नहीं बढ़ पाई जिससे ग्रामीणों के अक्षर प्रयास से आज पर काबू पा लिया गया, लेकिन जिन किसानों की फसले जलकर राख हुई उन किसानों का रो रोकर बुरा हाल थावही ग्रामीण में काफी आक्रोश भी था । पीड़ित किसानों के अनुसार लाखों की क्षति हुई है।
- Advertisement -
लोगों की सूचना पर 112 नंबर पुलिस की गाड़ी देर से पहुंची और थाने के दरोगा भी घटनास्थल पर पहुंचे तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया था। किसानों का कहना था कि हमारी साल भर की पूंजी थी अब हम क्या कहेंगे और क्या हमारे जानवर खाएंगे अब सरकार से ही कुछ आसारा है कि हमारी मदद करे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma