कछवां। काकोरी कांड के क्रांतिकारीयों को किया गया नमन
कछवां। क्षेत्र पंचायत कार्यालय विकासखंड मझवां की सभागार में शुक्रवार को जंग-ए-आज़ादी की सबसे अहम घटना में शुमार काकोरी ट्रेन कांड के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें खंड विकास अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि काकोरी कांड की वह दिन आज भी लोगों के भूले नहीं भूलते हैं। वही 9 अगस्त 1925 में कि रात शाहजहांपुर से लखनऊ जा रही ट्रेन को लूट गया था ताकि ब्रिटिश सरकार के खजाने में सेंध लगाई जा सके।
- Advertisement -
जिसमें आठ हजार रूपए की लुट की गई थी। अंजाम देने वालों में राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी और अशफाक उल्ला खान को फांसी की सजा और सचिंद्रनाथ सान्याल व सचिंद्रनाथ बक्शी को काला पानी की सजा और बाकी क्रांतिकारीयों को 14 साल से लेकर 4 साल तक की सरकार ने सजा सुनाई थी।
इस पूरी घटना में गलती से एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थी बाकी किसी भी हिंदुस्तानी को छुआ तक नहीं गया था। जिसके उपलक्ष्य में बलिदानियों को याद कर नमन किया गया और उनके जीवन काल पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख दिलीप कुमार सिंह, एडियो पंचायत अनूप दुबे समेत समस्त ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव मौजूद रहे। जिसके पश्चात ग्राम पंचायत व्यासपुर के उपचुनाव में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बिंदो कुमार को ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष ने माल्यार्पण कर स्वागत और सम्मान किया।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “