कछवां। व्हील चेयर क्रिकेट प्रतियोगिता: एमपी ने यूपी को सात विकेट से दिया मात
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित श्री गांधी विद्यालय खेल मैदान पर वैष्णवी फाउंडेशन द्वारा चार दिवसीय राज्य स्तरीय व्हील चेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसके दूसरे दिन शनिवार को मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के मध्य बेहद ही रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया।
जिसमे मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और उत्तर प्रदेश के टीम को बैटिंग करने का मौका मिला। जिसमे उत्तर प्रदेश के टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाकर मध्य प्रदेश को लक्ष्य दिया और मध्य प्रदेश की टीम बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ही 89 रन बनाकर मध्य प्रदेश की टीम जीत हासिल किया।
- Advertisement -
वही व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे नवनियुक्त भाजपा मण्डल अध्यक्ष कछवां पवन उपाध्याय ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उत्साहवर्धन किया। इस दौरान आयोजकों ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर रामबली बिन्द, राज बिन्द, रिंकू भारती इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “