काशी विद्यापीठ : हिन्दी विभाग में छात्रों को वितरित हुआ टैबलेट
वाराणसी। हिन्दी विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में रविवार को छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया। मानविकी संकाय के ऑडियो विजुअल कक्ष में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद सुशील गुप्ता रहे।
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की प्रशंसा की और कहा कि टैबलेट और इंटरनेट के सदुपयोग से विद्यार्थी डिजिटली मजबूत और जागरूक हो रहे हैं। सरकार की ऐसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ युवाओं को अधिक से अधिक उठाना चाहिए।
- Advertisement -
मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. अनुराग कुमार ने कहा कि तेजी से बदलती दुनिया के दौर में विद्यार्थियों के लिए खुद को अद्यतन बनाये रखने में ऐसे प्रयास दूरगामी प्रभाव डालते हैं। अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो. राजमुनि ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. निरंजन सहाय, प्रो. रामाश्रय सिंह, प्रो. अनुकूल चन्द राय, डॉ. प्रीति, डॉ. अविनाश कुमार सिंह, डॉ. विजय कुमार रंजन, डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह, मुकेश झा, विजयशंकर यादव, प्रवीण प्रजापति, अंजना भारती, जन्मेजय राम, मनीष यादव, उज्जवल कुमार सिंह, हनुमान राम, धर्मेंद्र कुमार, आकाश कुमार सिंह, आशीष मिश्र, अमन कुमार रावत आदि ने अपनी भूमिका निभाई।
वाराणसी से आशुतोष उपाध्याय की रिपोर्ट