मिर्जापुर में कवि सम्मेलन का आयोजन: कवियों ने श्रोताओं को हास्य और मनोरंजन से बांधे रखा
हेडलाइन: जमालपुर में छठ पूजन के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन, दर्जनों कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया
जमालपुर (मिर्जापुर) में छठ पूजन के अवसर पर बृहस्पतिवार रात्रि कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सहिजनी हरदी गांव स्थित तालाब के किनारे आयोजित इस कवि सम्मेलन में कवियों ने सारी रात श्रोताओं को हास्य और मनोरंजन से बांधे रखा।
- Advertisement -
कवि सम्मेलन की शुरुआत अदालहट से विभा सिंह ने सरस्वती वंदना से की। इसके बाद बनारस से सिद्धनाथ शर्मा, गाजियाबाद के राजेश कुमार, सोनभद्र से सोनांचली, हसौली से मनोज द्विवेदी जमालपुरी, छोटेलाल, राजनारायण गुप्त कवि कैमी सहित दर्जनों कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
कवि सम्मेलन के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार राजेश दूबे और आयोजक निहाल सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। इस अवसर पर दिग्विजय सिंह, मंगला सिंह, विजय मौर्या, बृजेश मौर्या, जितेंद्र गुप्ता, चंद्रिका मौर्या, संतोष पटेल, चुनचुन मौर्या सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि:
- विभा सिंह (अदालहट)
- सिद्धनाथ शर्मा (बनारस)
- राजेश कुमार (गाजियाबाद)
- सोनांचली (सोनभद्र)
- मनोज द्विवेदी जमालपुरी (हसौली)
आयोजन समिति:
- राजेश दूबे (संयोजक)
- निहाल सिंह (आयोजक)
उपस्थित अतिथि:
- दिग्विजय सिंह
- मंगला सिंह
- विजय मौर्या
- बृजेश मौर्या
- जितेंद्र गुप्ता
- चंद्रिका मौर्या
- संतोष पटेल
- चुनचुन मौर्या
.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “