जन्मोत्सव कार्यक्रम में भजन कीर्तन,प्रवचन ,कवि सम्मेलन ,झांकी का हुआ आयोजन
नरायनपुर (मिर्जापुर)बृक्षोपल्ली सेवा आश्रम छोटामिर्जापुर मे गुरुवार को दूर दराज से आये साधु संतो के भजन कीर्तन ,कवि सम्मेलन व झाकी के साथ गुरु परमानंद महराज का 85 वां जन्मदिन भंडारा के साथ मनाया गया।परमानंद महराज जम्मू कश्मीर मे स्थित आश्रम के मठाधीश है।
उपस्थित साधु संतो का नेतृत्व कर रहे मोहनदास शास्त्री कोतवाल बाबा ने अपने प्रवचन मे कहाकि 24 घंटे में 21600 बार भगवन नाम का स्मरण करने से कल्याण हो जाता है।कलयुग केवल नाम अधारा, सुमिर-सुमिर नर उतरै पारा।”भजो रे मन राम रघुरैया”भजन पर सभी श्रोता भाव मग्न हो गये।
- Advertisement -
कविसम्मेलन का शुभारम्भ अलियार प्रधानजी ने सरस्वती बंदना के साथ किया।अदलहाट से आये झांकी कलाकारों ने भक्ति गीतों पर भाव नृत्य प्रस्तुत किये।
बृक्षोपल्ली सेवा आश्रम के महंत रामानंद पत्ती बाबा ने उपस्थित साधु संतो ,कवियों, अतिथियों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।भंडारा के बाद साधु संतो को दक्षिणा के साथ विदा किया।
इस दौरान लाल बाबा,जालिम सिंह,दीपक पांडेय, लालबहादुर यादव,कैलाश त्रिपाठी आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
