सफल रहा खादी मेला एक करोड़ 50 लाख का हुआ व्यापार
महुवरिया के बीएलजे मैदान में मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2024-25 खादी उत्सव का चल रहा है। लोग उनी कपड़े के साथ ही सामानों की खरीदारी करने के लिए दिखे उत्साहित l खादी अधिकारी अमितेश सिंह ने बताया कि इस बार खादी मेला काफी सफल रहा और लगभग एक करोड़ 50 लाख रुपए का व्यापार हुआ है।

मेले में खादी के कुर्ता, सदरी, कोट, कश्मीरी शाल और स्वेटर, आयुर्वेदिक दवाएं, अचार, मुरब्बा, वहीं चुनार के मिट्टी के बर्तन ,और लकड़ी के खिलाैनों को भी लोग सराह रहे हैं। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह ने बताया कि मेले में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से साथ ही साथ पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, बिहार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड आदि प्रदेश के खादी ग्रामोद्योग इकाईयां मेले में प्रतिभाग कर रही हैं। इकाईयां अपने अच्छे व गुणवत्तापूर्ण सामानों की अच्छी बिक्री कर रहे है।
- Advertisement -
समीर वर्मा की रिपोर्ट
