लालगंज : सम्मानजनक मानदेय न देने पर होगा विधानसभा का घेराव
- विकास भवन कार्यालय परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दिया धरना
- 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम को संबोधित ज्ञापन जिला कार्यक्रम अधिकारी को सौंपा
लालगंज प्रतापगढ़। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को जिलेभर की कार्यकत्रियों ने सम्मानजनक मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर विकास भवन परिसर में धरना दिया। इस दौरान जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिला कार्यक्रम अधिकारी को सौंपा।
जिलाध्यक्ष माधुरी सिंह ने बताया कि ज्ञापन में केंद्र व राज्य सरकार दीपावली पर्व के पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्य के अनुरूप सम्मानजनक मानदेय देने की घोषणा करते हुए न्यूनतम वेतनमान लागू करने, प्री प्राइमरी में 3 से 6 वर्ष आयु के बच्चों को शिक्षण कार्य उपलब्ध कराने के लिए संविदा एजुकेटर के स्थान पर प्रशिक्षण प्राप्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्त करने सहित दस सूत्रीय मांगें शामिल हैं। प्रदेश संगठन मंत्री रेखा शुक्ला ने कहा कि आगरा में बिना जांच बंद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रिहा किया जाए। उन्होंने चेताया कि यदि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रिहा नहीं किया गया तो दीपावली पर्व के बाद प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां विधानसभा का घेराव करेंगी।
- Advertisement -
एजुकेटर पद का जताया विरोध
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के धरने को संबोधित करते हुए जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष हेमंत नंदन ओझा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लघंन करते हुए एजुकेटर का पद आउट सोर्स से भरने की तैयारी में है। इसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने एजुकेटर पद पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समायोजित करने की मांग की। इस दौरान संरक्षक अनिल प्रताप सिंह, संजू गुप्ता, साधना आदि ने धरने को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रतिमा, निशा, सुधा त्रिपाठी, ममता, मीरा, सुशीला, उर्मिला पाल आदि मौजूद रहीं।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
