लालगंज, लहंगपुर : बिजली चोरी करने वाले लोगों में मचा हड़कंप
- विद्युत विभाग के एसडीओ के नेतृत्व में लहंगपुर बाजार में की गई चेकिंग, बिजली चोरी करने वाले लोगों में मचा हड़कंप
लालगंज के लहंगपुर विद्युत उप केंद्र से जुड़े लहंगपुर बाजार में एसडीओ सुमित कुमार यादव व यूपीसीसीएल के जेई सर्वेश दुबे के नेतृत्व में बिजली चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया। टीम ने लगभग 100 घर जाकर बिजली कनेक्शन चेक किया गया।
अभियान के दौरान बड़े बकायादारों से वसूली की गई। साथ ही साथ जिन बकायादारों द्वारा बकाया राशि नहीं जमा किया गया उन पर कार्रवाई करते हुए उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया।
- Advertisement -
कटिया कनेक्शन तथा बाईपास कनेक्शन से विद्युत चोरी करने वालों का विद्युत विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। वहीं पर एसडीओ सुमित कुमार यादव ने बताया कि जो बिजली चोरी या बाईपास कनेक्शन के अनियमितता में पाया जाएगा उसके खिलाफ बिजली अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर एसडीओ सुमित कुमार यादव, यूपीसीसीएल के जेई सर्वेश दुबे, लाइनमैन गुड्डू, महेंद्र, राकेश आदि मौजूद रहे।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News

