लालगंज, मिर्जापुर। बड़ौहा झरना में तैनात महिला सफाई कर्मी की बाइक से गिरकर हुई मौत, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस
लालगंज, मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के तीता के जमतिअहवा मोहल्ला में बाइक पर पीछे बैठी महिला सफाई कर्मी मंगलवार को सुबह असंतुलित होकर गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई।
महिला सफाई कर्मी की मौत की सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर विभाग की लापरवाही से महिला सफाई कर्मी की मौत होने का आरोप लगाने लगे।
- Advertisement -
कहा कि केवल हलिया ब्लॉक में ही नोट केम कैमरा से फोटो लिया जाता है। जिसकी जल्दबाजी में कर्मचारी अपनी जान गवा रहें हैं। पंचायत राज अधिकारी संतोष श्रीवास्तव को प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने दूरभाष पर सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक महिला सफाई कर्मी बरया करौंदिया गांव निवासी हरिशंकर विश्वकर्मा की 50 वर्षीय पत्नी श्याम कली दूसरे सफाई कर्मी के साथ अपने तैनाती स्थल से संचारी रोग अभियान के ड्यूटी में मुड़पेली जा रही थी कि बाइक से असंतुलित होकर गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक से गिरने पर महिला सफाई कर्मी की मौत हुई है उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News