लालगंज, मीरजापुर। यूओ कांवेंट स्कूल में कजरी महोत्सव का हुआ आयोजन
लालगंज, मीरजापुर। कजरी श्रृंगार अनोखे अंदाज को यूओ कांवेंट स्कूल के जूनियर कक्षा के सभी मैम लोगों द्वारा कजली के महोत्सव को बताया गया। वहीं पर सीनियर क्लास के बच्चों द्वारा चित्र का आलेखन करते हुए अपने विचारों को रखा।
वहीं पर विद्यालय के अध्यक्ष पं सियाराम पांडे (बाबूजी) ने लोहंदी की कजली मेले व कजली संवाद महिला पुरुषों का संवाद अपने अनोखे शब्दों में बताया , कजली को सुशोभित करने वाले भूदेव पांडे के बारे में संबोधित किया।
- Advertisement -
वहीं पर स्कूल की सीनियर मैम शशि, आरती, नीतू पांडेय पूनम पांडे व स्कूल की बच्ची वर्षा उपाध्याय ने कजली गायन किया।इस दौरान बच्चे तालियां बजाकर खिलखिलाते हुए हंस पड़े।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News