लालगंज (मीरजापुर): विकासखंड के ग्राम पंचायत तुरकहां के रिक्त ग्राम प्रधान उपचुनाव मतदान के मद्देनजर उप जिलाधिकारी गुलाब चंद्र व पुलिस उपाधीक्षक अमर बहादुर ने विकासखंड लालगंज से पोलिंग पार्टी को रवाना करते हुए मतदान केंद्र प्राइमरी पाठशाला तुरकहां का निरीक्षण किये।
- निरीक्षण के दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विकासखंड लालगंज के गेरुआ (तुरकहां) ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान की पूर्व में असामयिक मृत्यु हो गई थी उनकी मृत्यु के बाद ग्राम पंचायत प्रधान पद रिक्त चल रहा था जिसके क्रम में शासन के निर्देशानुसार 6 अगस्त 2024 को मतदान होगा। जिसके परिपेक्ष्य में उपजिलाधिकारी गुलाब चंद्र व पुलिस उपाधीक्षक अमर बहादुर व खंड बिकास अधिकारी बंदना सिंह थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने विकास खंड में पहुंच कर 6 अगस्त को होने वाले ग्राम प्रधान उपचुनाव पोलिंग पार्टी को ग्राम पंचायत तुरकहां के लिए रवाना किया गया।
- Advertisement -
इसी क्रम में उप जिलाधिकारी गुलाब चंद्र व पुलिस उपाधीक्षक अमर बहादुर व खंड विकास अधिकारी वंदना सिंह के साथ पोलिंग केंद्र तुरकहा ग्राम पंचायत में पहुंचकर पोलिंग केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर मतदान से संबंधित होने वाली कमियों की जानकारी लेते हुए भारी संख्या में उपस्थित पुलिस फोर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
उप जिलाधिकारी गुलाबचंद ने बताया कि ग्राम पंचायत गेरुआ (तुरकहां) पूर्व माध्यमिक विद्यालय तीन बूथ पर 6 अगस्त को मतदान होगा जिसके क्रम में सभी तैयारी पूरी कर ली गई है मौके पर पोलिंग पार्टी रवाना हो चुकी है।
पोलिंग केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है मतदान में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News