लालगंज : डिलेवरी के बाद नवजात शिशु की हुई मौत, परिजनों ने जबरन छुट्टी देने का लगाया आरोप
लालगंज सीएचसी पर रविवार सुबह नौ बजे हुई डिलीवरी के पांच घंटे बाद नवजात शिशु की मौत हो गयी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
संतनगर थाना क्षेत्र के कन्हईपुर गांव निवासी मंजू देवी ने बताया की लालगंज थाना क्षेत्र के घूरमा गांव निवासी ननद सुनीता को रविवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर लालगंज सीएचसी में भर्ती कराया जहां नौ बजे सुनीता ने बच्चे को जन्म दिया परिजनों का आरोप है की डिलेवरी के बाद दोपहर 12 बजे सुनीता को अस्पताल से अस्पताल कर्मियों ने जबरन घर भेज दिया
- Advertisement -
परिजन सुनीता को लेकर अपने घर कन्हईपुर चले आए कुछ देर बाद नवजात की हालत बिगड़ने लगी आनन फानन में परिजन जच्चा बच्चा दोनो को लेकर पटेहरा पीएचसी पहुंची ।
जहाँ नवजात की हालत गंभीर देखते हुए मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया अस्पताल पंहुचने के पहले रास्ते में ही नवजात की मौत हो गयी परिजनों ने कहा की 24 घंटे बाद अगर छुट्टी मिलती तो बच्चे की जान भी बच सकती थी।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “