अखिल विश्व गायत्री शांति एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार उत्तराखंड के तत्वाधान में आज निशुल्क प्रशिक्षण के अंतिम दिन 392 छात्रों सहित तमाम समूह को किया गया प्रशिक्षित और कार्यक्रम के समापन की गई घोषणा
विदित हो कि पूर्व के चार दिनों से अखिल विश्व गायत्री प्रसाद शांति कुंज एवं देव संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार उत्तराखंड के तत्वाधान में बी डी नर्सिंग होम पुरजागीर में चार दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें सैकड़ो की संख्या में छात्रों और समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित कर उनको आत्मनिर्भर बनाने का टिप्स दिया गया जहां पर ट्रेनर द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण लगातार पूरे देश में चलाया जा रहा है लोगों को स्वालंबी बनाने में हमारे संस्था का लगातार प्रयास जारी है
मेरे संस्था द्वारा जैम साबुन दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं एवम योग के माध्यम से कैसे स्वस्थ रहे तमाम बातों पर लगातार प्रशिक्षित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसके चलते लोगों के जीवन में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है आज प्रशिक्षण के अंतिम दिन तमाम समूह के साथ मिश्री लाल इंटर कॉलेज मवैया के 392 छात्रों को प्रशिक्षित किया गया
- Advertisement -
ट्रेनर अ.वि.गा.प. शांतिकुंज एवं दे.सं.वि.वि. हरिद्वार (उ.ख.) के ग्राम विकास व रचनात्मक प्रकोष्ठ से आये मुख्य प्रशिक्षक- डॉ. श्रीमद् अनादि श्रीहरि (भोपाल) एवं शीतल सिंह कुशवाहा (दिल्ली) ने जिला स्तरीय ग्रामोत्थान स्वावलंबन प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मिश्रीलाल इंटर कॉलेज, मवेया, जिला- मीरजापुर (उ.प्र.) में आज 392 प्रशिक्षणार्थीयों को प्रशिक्षण प्रदान किया प्रशिक्षण प्रकार बच्चों में खुशी की लहर देखी गई
समापन के समय शांति पाठ कराकर आयोजक डॉक्टर रामबली बिना को हरिद्वार से आए टीम ने बधाई दी और कहा इसी तरह का आयोजन आपके द्वारा प्रत्येक वर्ष कराया जाए इस अवसर पर काफी संख्या में समुदाय के साथ शिक्षक प्रशिक्षक और समुदाय के लोग उपस्थित रहे
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “