लालगंज में लेखपालों का धरना प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर तहसील लालगंज के लेखपाल संघ अध्यक्ष अनूप पांडे की अध्यक्षता में लेखपालों का प्रतिनिधिमंडल तहसील परिसर के गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरने में लेखपालों ने बताया कि साजिशन झूठा फसाए जाने की नीयत से साधारण शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन विजिलेंस टीम द्वारा जबरन ट्रेम्प की कार्रवाई लेखपालों पर की जा रही है, जिसे रोका जाए।
लेखपाल संघ के अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है, जिसका संबंध सीधे जनता से होता है। उन्होंने बताया कि लेखपालों के खिलाफ साजिश करके एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़वाने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है और साजिशकर्ताओं द्वारा पैसा लेने के आधार पर लेखपाल को बिना रिश्वत स्वीकार किए ही गिरफ्तार किया जा रहा है।
- Advertisement -
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष अनूप पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन मिश्रा, उप मंत्री मधुकर धर, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार बिंद, ऑडिटर मनोज कुमार मिश्रा, अवधेश मौर्य, सर्वेश सिंह, नागेंद्र बहादुर, कमलेश यादव, मनोज सिंह, अरुण तिवारी, पंकज सिंह, परमानंद सिंह, विजय पटेल, वीरेंद्र कुमार, आदि भारी संख्या में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे। पत्रक की कॉपी मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार को सौपा गया।


Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“