लायंस क्लब रावटसगंज ने गरीबों में वितरीत किए कंबल
सोनभद्र। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा बुधवार को वार्ड एक मलीन बस्ती में 100 कंबल वितरण किया लायन अध्यक्ष राधिका सिंह,सचिव कल्पना केसरी, किशोरी सिंह, जयकुमार केसरी, विमल अग्रवाल, सुभाष कार्यक्रम में उपस्थित रहे। वही अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि रावटसगंज फ्लाईओवर के नीचे कड़ाके की ठंड में जीवन यापन करने वाले गरीबों सहयोग को संगठन द्वारा कंबल वितरित किया गया ।
कंबल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे, इधर एक सप्ताह से निरंतर ठंड बहुत तेजी से बढ़ा है, जिसको देखते हुए लायंस क्लब राबर्ट्सगंज ने निर्णय लिया कि कंबल का वितरण गरीब बस्ती में किया जाए, आज शुरुआत में 100 कंबल का वितरण किया गया। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज प्रत्येक वर्ष ठंड में कंबल का वितरण करता आ रहा है, अगले सप्ताह सौ कंबल का वितरण जरूरतमंदों में पुनः किया जाएगा।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “