प्यारेलाल पोखरा महादेव पर लिट्टी भाटा का मेला कुशलतापूर्वक संपन्न प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चतुर्दशी के पावन पर्व पर लिट्टी भाटा का मेला का आयोजन किया गया जिसमें चद ईपुर लोहदीकला लोहड़ी खुर्द बिरमौआ नकहरा सिरसी बघेल सिरसी गहरवार सहित बहुत से गांव के लोग हजारों हजार की संख्या में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया और मेले में लगे हुए गुड वाली जलेबी और ईख का खरीदारी किया यह मेला प्राचीन काल से प्रसिद्ध मेला के रूप में जाना जाता है यहां जो भगवान भोलेनाथ का मंदिर है यह मानता है की जो भी भक्त भगवान भोलेनाथ के मंदिर पर आकर अपने लिए जो भी मन्नत मांगता है उसे भगवान भोलेनाथ जरूर पूर्ण करते हैं इसी श्रद्धा और विश्वास के पर्व के रूप में यह मेला आयोजित किया जाता है इस मेला का देख देख गांव के पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह एवं दिलीप सिंह गहरवार द्वारा किया जाता है इस अवसर पर दवा विक्रेता समिति के सचिव संजय कुमार गुप्ता अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सेठ कैलाश सिंह धर्मेंद्र प्रताप सिंह विनोद सिंह शंभू सिंह सहित गांव के बड़े बुजुर्ग द्व्यक्ति उपस्थित रहकर मेला का देखरेख करते हैं और पुलिस प्रशासन का भी मेला संपन्न कराने में बहुत बड़ा योगदान रहा l

