लूई ब्रेन के जन्मदिवस पर माँ वैष्णवी फाउंडेशन ने दृस्टिहिन में वितरण किया कम्बल
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित पंडित रामकिंकर उपाध्याय उद्यान पार्क में लूई ब्रेन के जन्मदिवस के अवसर पर दृस्टिहिन लोगों को माँ वैष्णवी फाउंडेशन के तत्वाधान में कम्बल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के अतिथि कैंब्रिज कॉलेज प्रबंधक संजय कुमार सिंह द्वारा पंडित रामकिंकर उपाध्याय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आदर्श नगर पंचायत कछवां की चेयरमैन मिताली जायसवाल अनुपस्थित रही। जिनके प्रतिनिधि के रुप में राजेश जायसवाल व अधिशासी अधिकारी सोनल जैन, लिपिक दूधनाथ गौतम व माँ वैष्णवी फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष रिंकू भारती, प्रबंधक रामबली बिन्द व अन्य दिव्यांग व्हील चेयर क्रिकेट के सभी खिलाडी आदि लोग उपस्थित रहे। इस दौरान कुल साठ दृष्टिहीन दिव्यांगो में कंबल वितरण किया गया।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
- Advertisement -

