लखनऊ : यूपी में जर्जर हो चुके 75 पुल तोड़े जाएंगे
सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश भर में 721 पुलों की जांच पूरी नागरिकों की सुरक्षा के लिए बंद किए जाएंगे जर्जर ब्रिज यूपी पीडब्ल्यूडी ने 50 वर्ष की आयु पूरे कर चुके पुलों की जांच पूरी की लोक निर्माण विभाग अगले सप्ताह शासन को भेजेगा रिपोर्ट
- बिहार में कई पुलों के गिरने के बाद यूपी में शुरू हुई थी जांच
- पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारियों ने की जांच
- कानपुर क्षेत्र के 10, सहारनपुर में 6, उन्नाव में 4, मैनपुरी, अमेठी, गाजीपुर, सोनभद्र, सीतापुर में तीन-तीन पुल जर्जर
लखनऊ, जालौन, हरदोई, प्रयागराज, आजमगढ़ और खीरी में 2-2 पुल जर्जर अवस्था में मिले
- Advertisement -
नए पुलों को बनाने और पुराने फूलों की मरम्मत के लिए एस्टीमेट हो रहा तैयार
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“