दुल्हन की तरह सजी मां विंध्यवासिनी मंदिर
- दीपों की प्रकाश से जगमगाया विंध्य धाम
- इलेक्ट्रॉनिक झालर बत्तियों ने भी टिमटिमाते हुए बिखेरा अपना जलवा
- कलाकारों ने भी मां के धाम में अपने मधुर गीतों के माध्यम से लगाई हाजिरी
विंध्याचल। मां विंध्यवासिनी देवी धाम में प्रबोधिनी एकादशी के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से दीपदान महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
- श्री मां विंध्यवासिनी दीपदान महोत्सव विशाल देवी जागरण एवं प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कर्मकांडीय पंडितों के द्वारा स्वास्तिक वचन व मंत्र उच्चारण के साथ सबसे पहले जय चौरसिया ने गणेश वंदना जय गणेश,जय गणेश देवा प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मध्य प्रदेश से आई जावित्री जी ने निमिया के डार मैया और मां मुरादे पूरी कर दे गाकर समां बांध। दिल्ली से आई निशा उपाध्याय भोजपुरी भजन धोवत धोवत तोहरी मंदिरवा और कीर्ति सबका से नारी बा गाकर श्रोताओं की ताली बजाने के लिए विवश कर दिया। दिव्या मां गोरखपुर से सबको दर्शन दे गई रे, लाली लाली चुनरिया गाकर सबका मन मोह लिया।
- Advertisement -
भजन सम्राट नंदू मिश्रा जी ने एक से बढ़कर एक भजन गया मैया मोरे अंगना, ऊंचा मां का मंदिर ने जब अपने गीत प्रस्तुत किया उपस्थित भक्तों ने खड़े होकर खूब झूमे।
दो अमलेश शुक्ला जी वाराणसी से, नीतू बुंदेला जबलपुर, आशुतोष कटरहा जबलपुर आदि गायकों ने भी अपने मधुर स्वर का जादू बिखेरा जिससे श्रीताभक्त रातभर झूमते रहें।
मां विंध्यवासिनी धाम को और पूरा बिना कॉरिडोर को इलेक्ट्रॉनिक झालर बत्तियों सजाया गया था तो वही मिट्टी के दीपक की रोशनी से पूरे कॉरिडोर परिसर में ऐसा सजाया गया था मानो पूरा आसमान जमीन पर उतर आया हो तो वहीं मंदिर में तथा सभी प्रवेश द्वार पर झुमर और फूलपत्तियों की सजावट ने मंदिर में आने वाले सभी भक्तों के आकर्षण का केंद्र बन रहा था तो वहीं भक्त इस सजावट के आकर्षण से खुद को नहीं रोक पा रहे थे और सेल्फी लेने के लिए अपने सेलफोन को निकाल कर जगह जगह सेल्फी लेते रहें।
जमीन पर दिखें तारे और रंगोली की कलाकारी ने महिलाओं को वहां पर बैठकर सेल्फी लेते देखा जा रहा था।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लाष और धूमधाम से दीपदान महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। श्री मां विंध्यवासिनी दीपदान महोत्सव विशाल देवी जागरण एवं प्रसाद वितरण दिनांक 12 नवंबर 2024 मंगलवार (प्रबोधिनी एकादशी) सायं 6 बजे स्थान- मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण विंध्याचल
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रभु सिंह(धनबाद) प्रमोद कुमार(हैदराबाद) कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक व आयोजक पंडित शेखर सरन उपाध्याय (प्रधान पुजारी, श्रृंगारिया मां विंध्यवासिनी मंदिर कार्यक्रम के मुख्य कलाकार भजन सम्राट नंदू मिश्रा, अंतर्राष्ट्रीय भजन गायिका निशा उपाध्याय (दिल्ली), भजन गायिका दिव्या मां,भजन गायिका जावित्री कुमारी मध्य प्रदेश सुप्रसिद्ध भजन गायक डॉ अमलेश शुक्ल वाराणसी,भजन गायिका नीतू बुंदेला जबलपुर, भजन गायक आशुतोष कटरहा, कार्यक्रम संयोजक – पंडित राजन पाठक, रघुवर दयाल उपाध्याय, मां विंध्यवासिनी प्रधान पुजारी श्रृंगारिया पंडित राघवेंद्र उपाध्याय , उदयादित्य पांडेय आदि लोग कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए सहयोग में रहेंगे।
उपस्थित भक्तगण सोना गुरु, प्रभु सिंह जी, जान्हवी तिवारी, पंकज अग्रहरि, धर्मेद्र भट्ट, रवि शंकर शास्त्री, तेजन गिरी, बालाजी, रमेश जी, रघुवर दयाल जी, अशोक पांडे जी आदि लोग उपस्थित रहें।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“