मड़िहान : जहरीले जंतु के दंश से 55 वर्षीय व्यक्ति की झाड़फूंक के दौरान हुई मौत
मड़िहान मिर्जापुर
संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा खुर्द गांव के मजरा शीतलगढ़ में मंगलवार की दोपहर धान के खेत में पानी भरते समय जहरीले जंतु के डसने से 55 वर्षीय व्यक्ति अचेत हो गया उपचार कराने की बजाय झाड़ फूंक कराने के चक्कर में वृद्ध की मौत हो गयी पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के पुत्र अशोक ने बताया कि मंगलवार की दोपहर दो बजे 55 वर्षीय पिता रामधनी मां शन्तिया के साथ घर के पास स्थित धान के खेत की सिंचाई कर रहे थे उसी वक्त किसी जहरीले जंतु ने पैर में डंस लिया शोर मचाने पर परिजन खेत पर पहुंच गए आनन फानन में परिजन झाड़ फूंक के लिए बभनी गांव लेकर पहुंचे जहां घंटो तक चले झाड़ फूंक के बाद हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन सीएचसी मड़िहान लेकर पहुंचे जहां देखते ही चिकित्सक राधेश्याम बर्मा ने मृत घोषित कर दिया मौत की खबर लगते परिजनों में कोहराम मच गया मृतक को एक पुत्र व एक पुत्री है पत्नी शन्तिया का रो रो कर बुरा हाल है सूचना पर पहुंची संतनगर पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया थाना प्रभारी जितेंद्र सरोज ने बताया कि वृद्ध के मौत की सूचना मिली है शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा।
- Advertisement -
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “