मड़िहान : हैंड ब्रेक लगाने से दर्जन भर छात्र हुए चोटिल
देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटवा पांडेय गांव के पास बीएचयू कैंपस में पढ़ने वाले नौनिहालों को लेकर जा रहे पिकअप वाहन का ब्रेक फेल होने के बाद दुर्घटना से बचने के लिए चालक ने अचानक लगाया हैंड ब्रेक दर्जनों छात्र हुए चोटिल सीएचसी मड़िहान में चल रहा है उपचार।
मड़िहान तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों के छात्र बीएचयू साउथ कैंपस में सीएचएस में शिक्षा ग्रहण करते हैं बुधवार की सुबह प्रतिदिन की भांति दो दर्जन नौनिहाल छात्रों को लेकर पिकअप वाहन साउथ कैंपस बीएचयू जा रहा था मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग स्थित कोटवां पांडेय गांव के पास अचानक बाइक सवार सामने आ गया जिसको बचाने के चक्कर में पिकअप चालक ने पैडल ब्रेक लगाया लेकिन पैडल ब्रेक फेल हो गया जिससे पिकअप अनियंत्रित हो गई दुर्घटना से बचने के चक्कर में पिकअप चालक ने हैंड ब्रेक लगा दिया अचानक लगे हैंड ब्रेक से वाहन में सवार नौनिहाल एक दूसरे के ऊपर गिरकर चोटिल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से सभी चोटिल नौनिहालों को सीएचसी मड़िहान लाया गया दर्जन भर चोटिल छात्रों में 12 वर्षीय अंश पाल,12 वर्षीय स्वरित पांडेय,9 वर्षीय प्रांजल, 12 वर्षीय उपनन्द,8 वर्षीय अंकुश,10वर्षीय आदर्श,11 वर्षीय सिंह राज,9 वर्षीय आभास पांडेय 10 वर्षीय वैभव,10 वर्षीय नवल 8 वर्षीय आशु सोनकर, 10 वर्षीय लक्की विश्वकर्मा,सभी चोटिल छात्रों का प्राथमिक उपचार सीएचसी चिकित्सक राधेश्याम बर्मा ने किया छात्रों की स्थित सामान्य देख सभी का उपचार कर घर भेज दिया गया।
- Advertisement -

