मड़िहान : वाहन चेकिंग के दौरान संतनगर पुलिस के साथ नशे में धूत युवक ने की बदसूलकी
संतनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बाजार में शुक्रवार की रात वाहन चेकिंग कर रहे वर्दीधारियों से नसे में धूत युवक ने की बदसलूकी सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल बीच चौराहा पर नशे में धूत युवक ने पुलिस को अपने औकात में रहने की दी धमकी,सोशल मौके पर जुटी भीड़ बनी तमाशबीन बाजारवासीयों ने कहा कि सत्ता के खौफ से बेबस पुलिस युवक को समझाने के प्रयास में जुटी रही लेकिन युवक पुलिस के समझाने के बाद भी हंगामा करता रहा थक हार कर पुलिस युवक को ले गई थाने।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “
- Advertisement -
