मड़िहान : विद्यालय गेट के बगल लगा कूड़ो का ढेर,छात्राओं में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा
मिर्जापुर शक्तिनगर मार्ग पर मड़िहान तहसील मुख्यालय से चंद्र कदम दूरी पर स्थित केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाली 480 छात्राओं के सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है विद्यालय के अंदर से निकलने वाली बायो डस्ट को विद्यालय गेट के बगल फेंका जा रहा है भारी मात्रा में गेट के बगल कूड़ो का ढेर लगने से विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है
बारिश का पानी पड़ते कूड़े का ढेर सड़ने से निकल रही दुर्गंध आस पास के लोगों के साथ सड़क मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है कूड़े की लगी ढेर की सड़ांध से विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की सेहत से विद्यालय प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है
- Advertisement -
वहीं विद्यालय के निकट निवास करने वाले कस्बे के लोगों भी दुर्गंध के बीच जीना पड़ विद्यालय प्रशासन की लापरवाही कस्बेवासियों सेहत से खिलवाड़ कर रहा है कस्बे के लोगों ने बताया की बालिका विद्यालय के अंदर से निकलने वाली बायो डस्ट को विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा फेंका जा रहा है माना करने पर कर्मचारी लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो जाते है
शिकायत के बावजूद स्थानीय तहसील प्रशासन भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है जिससे विद्यालय की छात्राओं के साथ राहगीरों के ऊपर भी संक्रमण फैलने खतरा मंड़रा रहा है बारिश होने पर सड़ रहे मलवे से निकलने वाली दुर्गंध से आस पास के रहवासियों का जीना दुश्वार हो गया है
वहीं विद्यालय के अंदर फेंका जाने वाले डस्ट में विद्यालय प्रशासन आखों में धूल झोंक कर जरूरी सामान फेंक दिया जाता है छुट्टी के बाद घर जाते वक्त महिला कर्मचारियों द्वारा बोरी में छिपाकर घर ले जाया जा रहा है जो कैमरे में कैद है
इस सम्बंध में वार्डेन अनिता जायसवाल ने बताया की विद्यालय परिसर में छात्रावास का निर्माण कार्य चलने से जगह की कमी है जिससे बायो डस्ट को बाहर फेंका जा रहा है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ध्यान आकृष्ट करने की अपील की है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “