मड़िहान, राजगढ़ : दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबकर युवक हुआ चोटिल
मड़िहान थाना क्षेत्र राजगढ़ गांव मंगलवार की रात कच्चे मकान की दीवार गिरने से घर अंदर सो रहा 30 वर्षीय युवक जख्मी हो गया परिजनों ने चोटिल युवक को निजी नर्सिंग होम में कराया भर्ती।
मंगलवार की दोपहर से क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश हो रही थी इसी बीच राजगढ़ गांव निवासी तौलन खाना खाने के बाद सो रहा रात में अचानक कच्चे मकान की दीवार भरभराकर गिर पड़ा घर के अंदर सो रहा 30 वर्षीय लल्ला मलबे के नीचे दब कर जख्मी हो गया
- Advertisement -
जानकारी होते परिजन गंभीर रूप से चोटिल युवक को निजी नर्सिंग होम में कराया भर्ती युवक की हालत सामान्य है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “

