मड़िहान : घर में हाइबोल्टेज करंट उतरने से युवक को गवानी पड़ी जान
- मोबाइल चार्जर लगाने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत
मिर्जापुर, मड़िहान थाना क्षेत्र के अमोई गांव में घर के अंदर उतर रहे हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से 25 वर्षीय की झुलसकर मौत हो गई मौत की खबर लगते परिजनों में कोहराम मच गया।
रविवार की सुबह साढ़े छः बजे अमोई गांव निवासी जंगली का 25 वर्षीय पुत्र संजय घर के अंदर सो रहा था तभी अचानक घर के अंदर लगा विद्युत उपकरण जलने लगा जिसको देख नींद से जगा युवक हांथ से घर के अंदर लगे केबल को तोड़ने लगा केबल पर हांथ लगाते वह केवल से चिपक गया
- Advertisement -
घर के अंदर मौजूद पत्नी के शोर मचाने पर परिजन कमरे के अंदर पंहुचकर डंडे से मार कर युवक को तार से अलग करने के बाद गंभीर रूप से झुलसे संजय को निजी वाहन से सीएचसी मड़िहान लेकर पंहुचे जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया चिकित्सक राधेश्याम बर्मा की सूचना पर पंहुची मड़िहान पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक को एक डेढ़ वर्ष की पुत्री है पत्नी निर्जला का रो रो कर बुरा हाल है।
विद्युत विभाग की उदाशीनता से 24 वर्षीय युवक की गई जान
विद्युत उपकेंद्र दीपनगर से अमोई गांव के उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति कराई जाती है चार दिन पहले गांव में लगा ट्रांसफार्मर धू धू कर जल गया था जिसकी आन लाइन शिकायत गांव निवासी विनय ने 26 सितंबर को विद्युत विभाग के पोर्टल पर दर्ज कराते हुए दूरभाष पर अवर अभियंता दीपनगर को सूचित किया था इसके बावजूद भी विद्युत विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और जले ट्रांसफार्मर में विद्युत आपूर्ति चालू रखा जिससे पूरे गांव स्थित घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया जिससे ग्रामीणों के हजारों रुपए मूल्य के विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए वहीं विद्युत विभाग की लापरवाही से 24 वर्षीय युवक को अपनी जान गवानी पड़ी विद्युत विभाग के प्रति ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “